- मुरादाबाद में फूलडोल मेले में 60 बच्चे बीमार
- चाट-पकौड़ी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
- उल्टी-दस्त से गांव में हड़कंप, मेडिकल कैंप लगा
मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र के शेखुपुर खास गांव में लगे फूलडोल मेले की रौनक उस समय फीकी पड़ गई जब मेले में चाट-पकौड़ी खाने से 60 बच्चे बीमार हो गए। घर लौटने के बाद देर रात बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
उल्टी-दस्त और पेट दर्द से मचा हड़कंप
रविवार रात बच्चों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत मेडिकल कैंप लगाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर अधिकांश बच्चों को ठीक कर दिया। हालांकि, एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गंदगी पर ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने मेले में लगी खाने-पीने की दुकानों पर सफाई न होने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि भविष्य में मेलों में खाद्य विक्रेताओं पर सख्त निगरानी रखी जाए।
स्थानीयों ने सुनाई आपबीती
पीड़ित बच्चों की मां पंकज की मां ने बताया, “मेरे दोनों बच्चे मेले में गए थे। वहां चाट-पकौड़ी खाई। रात में अचानक दोनों को उल्टी-दस्त होने लगे।”
स्थानीय महिला अर्चना ने कहा, “रविवार शाम बच्चों ने मेले में पकौड़ी और जलेबी खाई थी। रात में पेट दर्द और उल्टी शुरू हो गई। अब दवा देने के बाद बच्चे ठीक हैं।”








