Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कानपुर में अक्षय कुमार ने किया ‘जॉली एलएलबी-3’ का ट्रेलर लॉन्च

  • फैंस को ठग्गू के लड्डू और कानपुरिया पान बांटे
  • फिल्म किसानों की जमीन हड़पने के मुद्दे पर आधारित
  • 19 सितंबर को रिलीज होगी ‘जॉली एलएलबी-3’

कानपुर। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला बुधवार को कानपुर पहुंचे। रेव मॉल में हजारों फैंस की मौजूदगी में फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। अक्षय कुमार गले में बड़ा सा गमछा डालकर कनपुरिया अंदाज में नजर आए। वहीं अरशद वारसी वकील की ड्रेस और सौरभ शुक्ला फॉर्मल लुक में पहुंचे।

फैंस के बीच से की एंट्री, बांटे कानपुर के ठग्गू के लड्डू

फैंस के “लव यू-लव यू” के शोर के बीच अक्षय कुमार ने कहा, “थोड़ा वेट कीजिए, मैं आपके पास आ रहा हूं।” इसके बाद उन्होंने खुद ठग्गू के लड्डू फैंस को बांटे। उन्होंने कानपुर की तारीफ करते हुए कहा, “अब कानपुर बहुत बदल गया है, यहां मेट्रो भी आ गई है।” फैंस को जॉली स्टाइल का कानपुरिया पान भी बांटा गया।

फिल्म का विषय किसानों की जमीन पर कब्ज़े से जुड़ा

ट्रेलर में किसानों की जमीन जबरन हड़पने की घटनाओं से प्रेरित कहानी दिखाई गई है। अक्षय कुमार कानपुर के जॉली मिश्रा और अरशद वारसी मेरठ के जॉली त्यागी के रोल में नजर आएंगे। एक जॉली किसानों की जमीन हड़पने वाले बिजनेसमैन की पैरवी करता है, जबकि दूसरा जॉली किसानों के हक की लड़ाई लड़ता है।

19 सितंबर को होगी रिलीज

फिल्म में सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में हैं। हुमा कुरैशी, अमृता राव और अन्नू कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी-3’ को सुभाष कपूर ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म सीरीज का तीसरा भाग है।
इससे पहले ‘जॉली एलएलबी’ (2013) और ‘जॉली एलएलबी 2’ (2017) रिलीज हो चुकी हैं। कानपुर के बाद आज शाम मेरठ में भी ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम होगा।