पर बेकाबू होकर कार पर पलटा, बजरी भी गिर गई
कार में सवार एक ही परिवार के 7 लोग मारे गए
तीन क्रेन और घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाले गए
सहारनपुर। शुक्रवार को सहारनपुर में एक डंपर बेकाबू होकर कार पर पलट गया, जिसमें बजरी भी लदी थी। इस हादसे में 4 साल के बच्चे सहित 7 लोग मारे गए। बताया जा रहा है कि परिवार सैयद माजरा गांव से गंगोह में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था।
हादसा इतना भीषण था कि पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई। 5 फीट लंबी कार मात्र 2 फीट बची। तीन क्रेन और घंटों की मशक्कत के बाद कार की छत काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सभी 7 शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। मामला थाना गागलहेडी का दर्ज किया गया है।








