अखिलेश यादव ने दरभंगा और सिवान में किया चुनावी जनसभा को संबोधित

दरभंगा/सिवान। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिहार में प्रचार के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस बार न्यू बिहार बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा और उनके सहयोगी तेजस्वी यादव की अगुवाई में बिहार का पैसा बिहार में लगाकर लोगों की तरक्की और खुशहाली सुनिश्चित करेंगे।

भाजपा पर तीखा हमला
अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि उनके नेता “बुल्डोजर और चाबी बदलने” जैसी तुकबंदी के जरिए डर फैलाते हैं। उन्होंने यूपी के अनुभव का लाभ बिहार में तेजस्वी की सरकार को देने का भरोसा जताया और आरोप लगाया कि भाजपा न केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है, बल्कि लोगों को रोजगार और सुविधाएं देने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि यूपी का गोरखधंधा और राज्य के एक्सप्रेस-वे, हवाई सुविधा और सड़क निर्माण समाजवादियों की योजना का परिणाम हैं, जबकि भाजपा के पास विकास का कोई विज़न नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिकी व्यापार और नॉन-वैजिटेरियन दूध जैसे मुद्दों के जरिए भाजपा देश और स्थानीय व्यापार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

नौकरी, विकास और सामाजिक न्याय पर जोर
अखिलेश यादव ने बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर रोजगार सृजन और सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर की जमीन पर आधारित सपा की नीति, सामाजिक न्याय और पीड़ा से बंधे लोगों को न्याय देने की दिशा में काम करेगी।

भविष्य और विकास का मुद्दा
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार चुनाव केवल राज्य का नहीं, बल्कि देश और युवाओं के भविष्य का चुनाव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार भाजपा का पलायन होने जा रहा है और तेजस्वी यादव की सरकार बिहार में नई सोच और विकास लेकर आएगी।

Related Posts

ललालबाग में AQI खतरनाक, अधिकतम 28 डिग्री

लखनऊ। राजधानी में रविवार को सुबह से धुंध का असर रहा और ठंडी हवा ने ठंडक बढ़ाई। दिन में मौसम साफ हुआ और तेज धूप निकली। मौसम विभाग के अनुसार,…

Continue reading
राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का अनावरण किया

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को वीरांगना ऊदा देवी पासी के बलिदान दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी ने समाज के…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *