Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

किसानों की आमदनी दोगुनी करने की राह पर अंबेडकरनगर

  • गन्ना खेती को वैज्ञानिक दिशा देने की पहल
  • मुख्यमंत्री के कृषि दृष्टिकोण को धरातल पर उतारता प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम से ग्रामीण कृषि में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा

अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री के कृषि उन्नयन और किसान समृद्धि के नवस्वप्न को साकार करने के लिए जिले में गन्ना विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। गन्ना उत्पादन को वैज्ञानिक तकनीकों से समृद्ध करने, लागत कम करने और किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र, पाती में तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

प्रशिक्षण में शामिल हुए विभागीय अधिकारी और कृषि विशेषज्ञ

इस कार्यक्रम में जिला गन्ना अधिकारी साहब लाल यादव, कृषि विज्ञान केंद्र के गन्ना वैज्ञानिक, अकबरपुर चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक और गन्ना विकास परिषद मिझौड़ा के वरिष्ठ निरीक्षक सहित क्षेत्र के कृषि विज्ञानी एवं विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

मास्टर ट्रेनर्स बनेंगे गाँव-गाँव में नवाचार के दूत

प्रशिक्षण के दौरान गन्ना विकास परिषद मिझौड़ा के प्रगतिशील किसानों, चीनी मिलों के कर्मियों और गन्ना विभाग के चयनित कार्मिकों को तकनीकी ज्ञान दिया गया। इनमें से कुछ प्रतिभागियों को “मास्टर ट्रेनर” घोषित किया गया, जो आगे चलकर गाँव-गाँव में जाकर किसानों को आधुनिक गन्ना खेती की तकनीकों से अवगत कराएँगे।

किसानों को मिलेगी उन्नत तकनीकों की जानकारी

जिला गन्ना अधिकारी साहब लाल यादव ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों की सोच में बदलाव लाना है। प्रशिक्षण में भूमि की उर्वरता, गुणवत्तापूर्ण गन्ना बीज, ड्रिप सिंचाई, जैविक खाद, गन्ना कटाई के उन्नत तरीके, कीट प्रबंधन और आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को सही मार्गदर्शन और तकनीकी सहयोग दिया जाएगा।