- रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो, पुलिस का भ्रष्ट चेहरा उजागर
- गरीबी का शिकार, पुलिस की मनमानी, 5 हजार रुपये की वसूली
- फरीदपुर गांव में पुलिस की घूसखोरी, मामला जांच के दायरे में
अंबेडकरनगर । एनटीपीसी पुलिस चौकी (इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र) के एक सिपाही संतोष के रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही को 10,000 रुपये की मांग करते हुए देखा जा सकता है, जबकि पीड़ित परिवार उसके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है।
गेहूं चोरी के मामले में धमकी और रिश्वत
मामला फरीदपुर गांव निवासी शेषमणि वर्मा के गेहूं चोरी के केस से जुड़ा है, जिसमें पड़ोसी गांव शेखचिक के विपिन पर शक जताया गया था। पुलिस ने विपिन के परिवार को केस और जेल की धमकी देकर 10,000 रुपये की मांग की।
परिवार ने गरीबी का हवाला देते हुए 5,000 रुपये की अदायगी की, जिसके बाद पुलिस ने मामले को “शांतिभंग” के तहत चालान करके निपटा दिया। वीडियो में यह भी साफ हो रहा है कि रिश्वत की रकम का बंटवारा ऊपर तक होता है।
पुलिस प्रशासन ने ली संज्ञान, जांच का दावा
एडिशनल एसपी विशाल पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “मामला संज्ञान में आया है, कार्रवाई की जाएगी।”
वीडियो में क्या दिख रहा?
- पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत की मांग
- पीड़ित परिवार का हाथ जोड़कर माफी मांगना
- पुलिस की संवेदनहीनता साफ झलक रही
इस मामले ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन कितनी कड़ी कार्रवाई करता है।
More Stories
सिंचाई समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश- वेतन रोकने तक की चेतावनी
समर कैंप का हुआ समापन
अमृत सरोवर निर्माण में ढिलाई- डेढ़ वर्ष में अधूरा काम- ग्रामीणों ने उठाए सवाल