-
ऑनलाइन टास्क के झांसे में फंसे शहजादपुर निवासी
-
टेलीग्राम पर आया अज्ञात नंबर से लालच भरा संदेश
-
बैंक ट्रांसफर के माध्यम से ₹38,000 की ठगी
अम्बेडकरनगर। डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और अब जिले के एक युवक को टेलीग्राम ऐप के जरिए ठगी का शिकार होना पड़ा। पीड़ित ने साइबर पुलिस की सतर्कता से अपना एक बड़ा हिस्सा वापस पा लिया, लेकिन यह घटना एक बार फिर ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की नसीहत देती है।
क्या हुआ मामला?
शहजादपुर निवासी मुकेश खरवार के पास टेलीग्राम पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया, जिसमें उन्हें ऑनलाइन टास्क पूरा करके पैसे कमाने का लालच दिया गया। धीरे-धीरे विश्वास जताकर ठगों ने उनसे विभिन्न बहानों से 38,000 रुपये बैंक ट्रांसफर के जरिए ऐंठ लिए। जब पैसे लेने के बाद ठगों का संपर्क टूट गया, तो मुकेश को समझ आया कि वह धोखे का शिकार हो गए हैं।
पुलिस ने ठगों के खाते फ्रीज कर बचाए 28 हजार
मामले की शिकायत (संख्या 399/24) दर्ज कराते ही साइबर क्राइम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया। इसके बाद पीड़ित को 28,000 रुपये वापस मिल गए। मुकेश और उनके परिवार ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई होती, तो उनकी मेहनत की कमाई डूब सकती थी।
साइबर पुलिस ने दी चेतावनी
साइबर क्राइम यूनिट ने आम जनता को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति, वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले टास्क, ऑफर या इनाम के लालच में न पड़ें। बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें। अगर कोई ठगी का शिकार होता है, तो तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
इस मामले में पुलिस ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है, जबकि पीड़ित को उसकी रकम का एक हिस्सा वापस मिलने से राहत मिली है।
More Stories
ख्वाजापुर में ज़मीन विवाद बना हिंसा का कारण- दबंगई पर पुलिस मौन
दहेज की बलि चढ़ी रागिनी-पति और ससुर गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार
इस खिलाड़ी ने एक ही मैच में कर दिए इतने गोल-दर्शक रह गए दंग