Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

यूपी में प्राथमिक स्कूलों के विलय का विरोध

  • संविधान के अनुच्छेद 21-ए और 46 का हवाला देकर किया विरोध
  • कौशांबी में बच्ची से दुष्कर्म और प्रयागराज में जिंदा जलाने की घटना पर न्याय की मांग
  • करछना की घटना में युवक की मौत, कार्यकर्ताओं ने की CBI जांच की मांग

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर में आजाद समाज पार्टी ने प्राथमिक विद्यालयों के विलय के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा के प्रांगण में धरना दिया। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 27,965 प्राथमिक विद्यालयों का विलय कर रही है। यह कदम संविधान के अनुच्छेद 21-ए का उल्लंघन है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के भी खिलाफ है। साथ ही अनुच्छेद 46 के तहत कमजोर वर्गों की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा के प्रावधानों का भी उल्लंघन है।

रेप के मामले में न्याय की मांग कार्यकर्ताओं ने कई अन्य मुद्दों को भी उठाया। कौशाम्बी के लौहदा गांव में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म मामले में न्याय की मांग की गई। प्रयागराज के इसरोरी गांव में एक व्यक्ति को जिंदा जलाए जाने की घटना की जांच की मांग की।

सीबीआई जांच की मांग 29 जून को करछना में हुई घटना पर भी चर्चा हुई। इस घटना में पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज और मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। घटना में 25 वर्षीय सुनील कुमार गौतम की मृत्यु हुई थी। कार्यकर्ताओं ने सभी मामलों की सीबीआई जांच की मांग की है।