Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

अम्बेडकरनगर में आग बरसा रहा सूरज-जनजीवन हुआ बेहाल

  • लू के थपेड़ों ने तोड़ी लोगों की हिम्मत
  • पारा 45°C पार – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • सड़कों पर उतरा सन्नाटा, दुकानें हुईं बंद

अम्बेडकरनगर। अम्बेडकरनगर, मंगलवार। गर्मी की क्रूर दोपहरी ने आज आम जनजीवन को बुरी तरह झुलसा दिया। आसमान से बरसती आग की लपटों ने लोगों को अपने-अपने घरों, दुकानों और दफ्तरों में कैद होने को मजबूर कर दिया।

सुबह से ही शुरू हुई तपिश
सुबह 9 बजे से ही सूर्य का तीखा तेवर दिखने लगा था। एक ओर चिलचिलाती धूप, तो दूसरी ओर तपती हुई गर्म हवा। दिन बढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रकोप और बढ़ता गया। शहर की हर गली, हर चौराहा और बाजार सुनसान नजर आए।

बाजारों में छाई सन्नाटा
बस स्टेशन, शहजादपुर और अन्य प्रमुख बाजारों में जहां सामान्य दिनों में चहल-पहल रहती है, आज वहां सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने घरों से निकलने में ही भलाई समझी। जो लोग बाहर निकले भी, वे कपड़े से सिर ढके, धूप के चश्मे लगाए और थके कदमों से चलते दिखे।

स्कूली बच्चे और कर्मचारी भी हुए परेशान
स्कूलों से छुट्टी के बाद बच्चे तेजी से घर की ओर भागते नजर आए। खेल के मैदान पूरी तरह सूनी पड़े रहे। वहीं दफ्तरों में काम कर रहे कर्मचारी गर्मी से बेहाल होकर बार-बार पानी पीते रहे। बिजली कटौती ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं।

दुकानदारों और ग्राहकों पर गर्मी की मार
दुकानदारों ने अपने शटर आधे खुले रखे और भीतर बैठे पसीना पोंछते रहे। ग्राहकों की संख्या भी न के बराबर रही। दोपहर में बाहर निकलना अग्निपथ पर चलने जैसा लगा। कुछ लोग पानी की बोतलें लेकर घूमते रहे, तो कुछ छांव की तलाश में भटकते रहे। बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई।