Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

सिंचाई समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश- वेतन रोकने तक की चेतावनी

अंबेंडकरनगर। जनपद स्तरीय सिंचाई बंधु की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शासन द्वारा नामित उपाध्यक्ष दिलीप कुमार तिवारी ने की, जबकि संचालन अधिशासी अभियंता एवं सचिव केके दिवाकर ने किया। बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कृषकों की उपस्थिति रही। बैठक में क्षेत्रीय सिंचाई व्यवस्था से जुड़ी कई समस्याओं पर विचार किया गया और समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इंदईपुर पुलिया धंसी, तत्काल मरम्मत के निर्देश

बैठक में जहांगीरगंज रजवाहा के ग्राम इंदईपुर में स्थित पुलिया का एक हिस्सा बैठ जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। किसानों ने मांग की कि इस पुलिया की तत्काल मरम्मत कराई जाए, जिससे आवागमन और सिंचाई व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। उपाध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कराया जाए और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए।

हथिनाराज पुलिया का डिवाइडर दोनों ओर से क्षतिग्रस्त

किसानों द्वारा बैठक में यह भी बताया गया कि हथिनाराज क्षेत्र में स्थित पुलिया का डिवाइडर दोनों ओर से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। उपाध्यक्ष तिवारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि तकनीकी परीक्षण कर शीघ्र आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित की जाए।

लोहझरा में मोटर खराब, सिंचाई प्रभावित

कृषक प्रेम नारायण सिंह ने लोहझरा के 250 एजी ट्यूबवेल की मोटर जल जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोटर खराब होने के कारण किसानों को सिंचाई में असुविधा हो रही है और धान की बुआई पर असर पड़ रहा है। इस पर उपाध्यक्ष ने तत्काल मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए और प्रस्ताव शासन को अग्रसारित करने को कहा।