- शिवाला घाट पंडा टोला में भव्य वाल्मीकि जयंती आयोजन
- सुंदरकांड पाठ, हवन-पूजन और सामूहिक सहभोज में उमड़ी श्रद्धा
- मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सफाई मित्रों का सम्मान
अंबेडकरनगर। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा शिवाला घाट पंडा टोला पर मंगलवार को भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ, हवन-पूजन, सहभोज व विकसित भारत 2047 गोष्ठी के साथ “जीरो वेस्ट” कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ।
सुंदरकांड पाठ और सहभोज में उमड़ी श्रद्धा
सुबह शिवाला घाट परिसर में सुंदरकांड पाठ के साथ धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। हवन-पूजन के बाद सामूहिक सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों ने सहभागिता की।
मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सफाई मित्रों का सम्मान
वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने वालों में पाना, शबनम, मालती, निशा, दुर्गा, गीता, शारदा, निर्मला, अखतरुन और शीला शामिल रहीं।
एसडीएम प्रतिक्षा सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर नीतिश तिवारी और अधिशासी अधिकारी बीना सिंह द्वारा सभी महिलाओं को साल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
नगर पालिका कर्मियों का भी हुआ सम्मान
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अकबरपुर के कर्मियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल रहे:
अवर अभियंता मालविका सिंह]अवर अभियंता शैलेंद्र सिंह]वरिष्ठ लिपिक अनूप कुमार]लेखाकार ओंकारनाथ तिवारी]जिला कार्यक्रम प्रबंधक हृदयानंद यादव] स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी जसवंत सिंह यादव]अर्बन एक्सपर्ट रवि उपाध्याय] स्वच्छता प्रभारी इसराइल ओमप्रकाश सुमन इन सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की गई।
“विकसित भारत 2047” गोष्ठी में युवाओं को मिला संदेश
कार्यक्रम के अंत में “विकसित भारत 2047” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
More Stories
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जनपद के मंदिरों में भक्ति की बयार
रेलवे अनाउंसमेंट सिस्टम से गूंजे सुरक्षा संदेश, यात्रियों को दी गई अहम सलाह
स्वदेशी संकल्प से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता भारत: भाजपा का अभियान तेज