- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 अक्टूबर से ब्रांडेड/पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ का ऐलान किया
- यह टैरिफ उन कंपनियों पर लागू नहीं होगा जिनका प्लांट अमेरिका में निर्माणाधीन है
- भारत पर पहले ही 50% टैरिफ लागू है, कपड़े, ज्वेलरी, फर्नीचर, सीफूड महंगा हुआ
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रांडेड और पेटेंट वाली दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह नया टैक्स 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। हालांकि यह टैरिफ उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जिनका दवा निर्माण प्लांट अमेरिका में पहले से निर्माणाधीन है।
भारत पर पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने 50% टैरिफ लगाया हुआ है, जो 27 अगस्त से लागू है। इसका असर कपड़े, ज्वेलरी, फर्नीचर और सीफूड जैसे भारतीय उत्पादों के एक्सपोर्ट पर पड़ा है। पहले यह दवाओं पर लागू नहीं था, लेकिन अब ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैक्स लागू होगा।
जियोजित इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि भारत, जो जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है, को फिलहाल इसका ज्यादा असर नहीं होगा। हालांकि, भविष्य में जेनेरिक दवाओं को भी टैरिफ का निशाना बनाया जा सकता है।
भारत ने 2024 में अमेरिका को लगभग 8.73 अरब डॉलर (करीब 77 हजार करोड़ रुपए) की दवाइयां निर्यात कीं, जो भारत के कुल दवा एक्सपोर्ट का लगभग 31% था। अमेरिका में डॉक्टर जो प्रिस्क्रिप्शन लिखते हैं, उनमें से हर 10 में से लगभग 4 दवाइयां भारतीय कंपनियों की होती हैं।








