एपल CEO टिम कुक ने ट्रम्प को दिया खास तोहफ़ा

  • टिम कुक ने ट्रम्प को 24 कैरट सोने के बेस पर बना गिफ्ट दिया
  • गिफ्ट पर एपल लोगो, ट्रम्प का नाम और कुक के सिग्नेचर
  • अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए ₹9 लाख करोड़ का अतिरिक्त निवेश

वॉशिंगटन।  एपल के सीईओ टिम कुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को एक बेहद खास तोहफ़ा दिया। यह तोहफ़ा एक कस्टम मेड ग्लास डिस्क है, जो 24 कैरट सोने के बेस पर बनी है। गिफ्ट पर एपल का लोगो, ट्रम्प का नाम, टिम कुक के हस्ताक्षर, “मेड इन यूएसए” और वर्ष 2025 अंकित है।

यह मुलाकात व्हाइट हाउस में एपल के “अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम” के विस्तार के मौके पर हुई। इस अवसर पर टिम कुक ने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 100 अरब डॉलर (करीब ₹9 लाख करोड़) के अतिरिक्त निवेश का ऐलान किया।

डोनाल्ड ट्रम्प को मिला खास तोहफा

ग्लास डिस्क को एपल के सप्लायर कॉर्निंग ने तैयार किया है और इसका डिजाइन एक पूर्व मरीन कॉर्प्स जवान ने तैयार किया, जो अब एपल में कार्यरत है। इस डिस्क का गोल्ड बेस अमेरिका के यूटा राज्य से मंगवाया गया है। ट्रम्प को इस गिफ्ट की तीन तस्वीरें भी सार्वजनिक की गई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

एपल का निवेश बढ़कर ₹50 लाख करोड़ पार

टिम कुक के अनुसार, यह नया निवेश एपल की अमेरिकी सप्लाई चेन और एडवांस मैन्युफैक्चरिंग को मजबूती देगा। इससे पहले कंपनी ने 500 अरब डॉलर (₹44 लाख करोड़) के निवेश की योजना घोषित की थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹50 लाख करोड़ से अधिक कर दिया गया है।

भारत में प्रोडक्शन पर ट्रम्प की नापसंदगी

राष्ट्रपति ट्रम्प ने पहले भी संकेत दिए थे कि वे एपल द्वारा भारत में फैक्ट्रियां लगाने के पक्ष में नहीं हैं। ट्रम्प का मानना है कि “इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है” और एपल को अमेरिका में ही मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान देना चाहिए।

भारत में बन रहे अमेरिका में बिकने वाले iPhone

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में टिम कुक ने बताया था कि अमेरिका में बिकने वाले 50% iPhone भारत में बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अन्य उत्पाद जैसे एयरपॉड्स और एपल वॉच वियतनाम में तैयार किए जा रहे हैं।

Related Posts

भारत ने अमेरिका की आपत्ति के बावजूद रूस से तेल आयात जारी रखा

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आपत्तियों के बावजूद रूस से कच्चा तेल (क्रूड ऑयल) खरीदना जारी रखा है। अक्टूबर 2025 में भारत ने रूस से 2.5…

Continue reading
इस हफ्ते शेयर बाजार में 2 नए IPO खुलेंगे

मुंबई। इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ दो नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होंगे। मेनबोर्ड सेगमेंट में एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजी ₹500 करोड़ जुटाएगी, जबकि SME में गलार्ड स्टील ₹37.50 करोड़…

Continue reading