अंबेडकरनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, तिवारीपुर कटेहरी में गुरुवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं की शैक्षणिक स्थिति, कंप्यूटर कक्ष की कार्यप्रणाली और आवासीय व्यवस्थाओं का व्यापक जायजा लिया।
कक्षाओं में पहुंचकर छात्राओं से पूछा गणित
निरीक्षण के दौरान अधिकारी सीधे कक्षाओं में पहुंचे और छात्राओं से गणित विषय से संबंधित प्रश्न पूछे। उन्होंने छात्रों की शैक्षणिक समझ को परखा और शिक्षकों से नियमित उपस्थिति, विषयगत गुणवत्ता और पढ़ाई के प्रति गंभीरता बनाए रखने के निर्देश दिए।
कंप्यूटर कक्ष की दीवारों पर दिखी सीलन
कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते समय दीवारों पर हल्की सीलन मिलने पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताया। उन्होंने तत्काल मरम्मत और पेंटिंग कार्य कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए, ताकि छात्राओं को साफ और अनुकूल वातावरण में अध्ययन करने की सुविधा मिल सके।
डिजिटल सुविधाओं पर संतोष
कंप्यूटर कक्ष की अन्य व्यवस्थाओं जैसे कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क कनेक्टिविटी और छात्राओं की तकनीकी सहभागिता को लेकर अधिकारी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने इसे बनाए रखने और छात्राओं को डिजिटल शिक्षा से अधिकतम लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया।
हॉस्टल और भोजन व्यवस्था का किया परीक्षण
निरीक्षण टीम ने छात्रावास के कमरों, भोजनालय, रसोईघर, पेयजल व्यवस्था और शौचालयों की स्थिति का भी परीक्षण किया। आवासीय परिसर में स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का स्तर परखा गया। अधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता की जानकारी ली और समयबद्ध रूप से मेन्यू फॉलो करने पर जोर दिया।






