-
चांदी की कीमत 92,929 रुपए प्रति किलोग्राम
-
सोने की कीमतों में 2,339 रुपए की बढ़ोतरी
-
2025 में सोने की कीमतों में 22.57% का इजाफा
नई दिल्ली । नई दिल्ली में इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। सोने की कीमत 93,353 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं, चांदी भी मामूली वृद्धि के साथ 92,929 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमत में 2,339 रुपए का इजाफा हुआ है, जबकि चांदी में 19 रुपए की हल्की बढ़त देखी गई। सोने की कीमत में इस साल अब तक 17,191 रुपए का इजाफा हो चुका है, जो 22.57% की बढ़त है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी, डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी और शादियों का मौसम सोने की बढ़ती कीमतों के मुख्य कारण हैं। इस साल सोने की कीमत 95,000 रुपए तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
More Stories
बैंकिंग और IT शेयरों की शानदार रैली- विदेशी निवेश से बाजार में बना जोश
शादी का सीजन बना बूस्टर-सोने की मांग और दाम दोनों उफान पर
2021-23 के वित्तीय वर्षों में गड़बड़ी का आरोप, कंपनियों ने दी कानूनी चुनौती