Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त- जानें क्या हैं इसके प्रमुख कारण

  • चांदी की कीमत 92,929 रुपए प्रति किलोग्राम

  • सोने की कीमतों में 2,339 रुपए की बढ़ोतरी

  • 2025 में सोने की कीमतों में 22.57% का इजाफा

नई दिल्ली । नई दिल्ली में इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। सोने की कीमत 93,353 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। वहीं, चांदी भी मामूली वृद्धि के साथ 92,929 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमत में 2,339 रुपए का इजाफा हुआ है, जबकि चांदी में 19 रुपए की हल्की बढ़त देखी गई। सोने की कीमत में इस साल अब तक 17,191 रुपए का इजाफा हो चुका है, जो 22.57% की बढ़त है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी, डॉलर के मुकाबले रुपए की कमजोरी और शादियों का मौसम सोने की बढ़ती कीमतों के मुख्य कारण हैं। इस साल सोने की कीमत 95,000 रुपए तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।