10 साल पुरानी रंजिश में नारियल पानी विक्रेता की हत्या

लखनऊ। इंदिरा नगर इलाके में नारियल पानी बेचने वाले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। 10 साल पुराने विवाद का बदला लेने के लिए पांच युवकों ने साजिश रची और 22 वर्षीय मनोज की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने एक-दूसरे को ‘पार्टी’ देने का वादा किया था। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है।

सोशल मीडिया से मिली हत्या की सुराग

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) शशांक सिंह ने बताया कि 19 जून की रात सिधौली, सीतापुर निवासी मनोज पर अज्ञात युवकों ने उस समय हमला कर दिया जब वह इंदिरा नगर की शिव बिहार कॉलोनी स्थित अपने किराए के घर लौट रहा था। मनोज सेक्टर-14 स्थित माही मेडिकल के सामने नारियल पानी का ठेला लगाता था। गंभीर रूप से घायल मनोज को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

CCTV और सर्विलांस से पकड़े गए हत्यारे

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जांच तेज की। रविवार को पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई:

  • सन्नी कश्यप (20), निवासी आदिल नगर

  • सलामू (30), निवासी विकास नगर

  • अनुप कुमार उर्फ सोनू कश्यप (21), निवासी कल्याणपुर

  • रंजीत कुमार (21), निवासी गुडंबा

  • रहमत अली (25), निवासी गुडंबा

2015 के झगड़े से शुरू हुई रंजिश

मुख्य आरोपी सोनू कश्यप ने पुलिस को बताया कि 2015 में मनोज और उसके पिता ने सोनू की मां से मारपीट की थी, जिसकी एनसीआर रिपोर्ट गुडंबा थाने में दर्ज हुई थी। इसके बाद मनोज और उसके पिता फरार हो गए थे। सोनू पिछले 10 साल से मनोज को खोज रहा था। तीन महीने पहले उसने मनोज को माही मेडिकल के पास ठेला लगाते देखा, तब से उसने उसे मारने की योजना बनानी शुरू कर दी।

रेकी कर बनाई हत्या की योजना

सोनू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मनोज के आने-जाने के समय की रेकी की और मौका देखकर हमला किया। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोस्तों को इस हत्या के बदले पार्टी देने का लालच दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Posts

इशिका कुमारी गौतम की संदिग्ध मौत

लखनऊ। सरोजनीनगर के गहरू निवासी इशिका कुमारी गौतम की लगभग दो महीने पहले हुई संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। इशिका के भाई संतोष कुमार ने इसे…

Continue reading
एएनटीएफ ने 550 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 550 ग्राम…

Continue reading