Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

लखनऊ में ऑनलाइन जॉब के नाम पर साइबर ठगी

  • लखनऊ के युवक से ऑनलाइन जॉब के नाम पर 1.38 लाख की ठगी
  • व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए फर्जी टास्क देकर पैसे वसूले
  • 1.40 लाख के रिटर्न का झांसा देकर ऐप पर अकाउंट बनवाया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वृंदावन सेक्टर-7बी निवासी राजेश चौहान ऑनलाइन जॉब का ऑफर मिलने के बाद साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने फर्जी टेलीग्राम अकाउंट और ऐप के जरिए उन्हें लाखों की कमाई का झांसा दिया और करीब 1.38 लाख रुपए की ठगी कर डाली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई है, जहां से बताया गया कि कुछ रकम होल्ड की गई है और पुलिस जांच जारी है।

ऐसे शुरू हुआ ठगी का जाल

22 मई 2025 को राजेश को व्हाट्सऐप पर एक ऑनलाइन जॉब ऑफर मिला। शुरुआत में उन्हें गूगल पर फाइव-स्टार रिव्यू देने के लिए 205 रुपए दिए गए। फिर टेलीग्राम के जरिए ‘जया’ नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया और टास्क देने लगी।
शुरुआती 8-10 टास्क के बदले उन्हें भुगतान भी मिला, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया।

प्री-पेड टास्क और मोटे मुनाफे का लालच

कुछ दिन बाद ठगों ने ‘प्री-पेड टास्क’ के नाम पर 24,500 रुपए जमा करवा लिए और कहा गया कि इसमें 30% प्रॉफिट मिलेगा। इसके बाद एक ऐप पर अकाउंट बनवाया गया और बताया गया कि पैसे निकालने के लिए 69,000 रुपए और जमा करने होंगे। ठगों ने दावा किया कि उन्हें कुल 1.40 लाख रुपए का रिटर्न मिलेगा।

पैसे दिए, लेकिन वादे पूरे नहीं हुए

राजेश ने 69,000 रुपए भी जमा कर दिए, लेकिन इसके बाद ठगों ने एक और मांग रख दी – 1.20 लाख रुपए और जमा करने की। इसके बाद राजेश को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

कुछ रकम होल्ड, जांच जारी

साइबर क्राइम पोर्टल से जवाब मिला कि उनके 40,000, 45,000 और 14,000 रुपए होल्ड किए गए हैं। पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन जॉब या इनाम के झांसे में आने से पहले पूरी तरह से सावधानी बरतें और संदिग्ध लिंक या नंबर से दूरी बनाए रखें।