Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

फर्जी संपादक बनकर कारोबारी से ठगी- पुलिस भर्ती के नाम पर लिए 25 लाख

  • समाचार संपादक बनकर कारोबारी से की लाखों की ठगी

  • पुलिस भर्ती का झांसा देकर 25 लाख रुपए हड़पे

  • विरोध पर रिवाल्वर दिखाकर धमकी, केस दर्ज

आगरा। आगरा में एक युवक ने खुद को अखबार का संपादक बताकर न केवल पहचान का फर्जी रौब दिखाया, बल्कि एक ठेकेदार को झांसे में लेकर उससे करोड़ों के सामान और नकदी हड़प ली। पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो उसे धमकी दी गई और मारपीट की गई। मामला अब पुलिस के संज्ञान में है और आरोपी समेत उसके साथियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मलपुरा थाना क्षेत्र के निवासी आशीष पाराशर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि ताजगंज के रश्मि विहार निवासी हिमेश वित्थरिया खुद को एक नामी अखबार का संपादक बताता था। वह सरकारी अधिकारियों और नेताओं के साथ अपने संबंधों की डींगें हांककर लोगों को प्रभावित करता था।

आशीष, जो विभिन्न सरकारी विभागों में वाहन उपलब्ध कराने का काम करता है, उसकी बातों में आकर पहले बुलेरो और फिर स्कॉर्पियो कार दे बैठा। शुरू में हिमेश ने किराया दिया, पर बाद में सिर्फ बहानेबाजी करता रहा। इसके बाद उसने एक महंगा मोबाइल भी ले लिया।

सबसे बड़ा धोखा तब हुआ जब हिमेश ने पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर 25 लाख रुपए ठग लिए। जब आशीष ने तकादा किया तो उसे नेहरू एन्क्लेव स्थित ऑफिस में बुलाकर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की गई। आरोपी के बाडीगार्ड और ड्राइवर ने भी इसमें उसका साथ दिया।

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी इसी तरह भाजपा नेता को ठग चुका है। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड ने मलपुरा पुलिस को जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद हिमेश, उसके गनर गजेंद्र और चालक रंजीत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।