Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

डेटिंग एप की आड़ में दोस्ती-फिर आंखों पर पट्टी और लूट

  • अकेलेपन से जूझ रहे शिक्षक की डेटिंग एप पर हुई दोस्ती

  • फैंटेसी के बहाने आंखों पर पट्टी बांध लूट की वारदात

  • पुलिस ने दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार, गैंग का खुलासा

लखनऊ। लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक को डेटिंग एप के ज़रिए दोस्ती करना भारी पड़ गया। अकेलेपन से जूझ रहे शिक्षक ने एक युवक से दोस्ती की, जिसे घर बुलाया। युवक ने फैंटेसी के नाम पर शिक्षक को आंख और हाथ बांधने को राज़ी कर लिया और फिर अपने भाई के साथ मिलकर घर में लूटपाट की। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी युवक और उसका भाई गे-एप के ज़रिए लोगों को फंसा कर पहले भी ऐसी वारदातें कर चुके हैं। इस मामले ने शहर में सक्रिय समलैंगिक डेटिंग एप्स के जरिए लूटपाट करने वाले गैंग की पोल खोल दी है।