Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

15 साल छोटा था, भरोसा किया-फिर जो हुआ वो डराता है

  • सुनसान इलाके में ले जाकर किया हमला, आरोपी फरार
  • महिला ने अधिकारियों को भेजी स्पीड पोस्ट, मामला दर्ज
  • दोस्ती का उठाया गलत फायदा, महिला से की शर्मनाक हरकत

लखनऊ।  लखनऊ के चिनहट इलाके में एक ई-रिक्शा चालक ने एक महिला के साथ रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब महिला सिगरेट खरीदने और आउटिंग के लिए ई-रिक्शा चालक के साथ निकली थी।

पड़ोसी से थी आरोपी की पहचान

पीड़िता (40) ने बताया कि वह अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी, लेकिन हाल ही में चिनहट में उनका नया घर बना था। घर के ग्रह प्रवेश के दौरान आरोपी रवि शर्मा उनके पड़ोस में सामान डिलीवरी करने आया था। महिला ने जरूरत के समय काम आने के लिए उसका नंबर ले लिया था।

स्मोकिंग की आदत ने बनाया शिकार

पीड़िता ने बताया कि उन्हें स्मोकिंग और नॉनवेज खाने की आदत है, जिसे वह परिवार से छुपाकर रखती थीं। इसी वजह से वह रवि से सिगरेट और नॉनवेज मंगवाती थीं। 5 मार्च को जब उन्हें स्मोकिंग करने का मन किया, तो उन्होंने रवि को फोन कर बुलाया। रवि उन्हें ई-रिक्शा में घुमाने लगा, लेकिन बीच में ही वह शराब लेकर आ गया।

सुनसान जगह ले जाकर किया हमला

महिला के मुताबिक, जब वह नशे में बेकाबू होने लगा, तो उसने घर लौटने की बात कही। इस पर रवि ने सुनसान रास्ते पर जाकर रिक्शा रोका और उस पर शराब पीने का दबाव डाला। जब महिला ने मना किया, तो उसने उसका मोबाइल तोड़ दिया और जबरदस्ती रेप का प्रयास किया।

गैस डिलीवरी बॉय की मदद से पहुंची घर

आरोपी के जाने के बाद महिला एक गैस डिलीवरी बॉय की मदद से घर पहुंची और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला उसी लखनऊ का है जहां कुछ समय पहले मलिहाबाद में एक ऑटो चालक ने महिला के साथ रेप के बाद हत्या कर दी थी। अब एक बार फिर शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।