लखनऊ. यूपी के उन्नाव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक पत्रकार को गोली मार दी. गोली लगने से पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया. पत्रकार को मृत समझकर अपराधी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घायल पत्रकार को मौके पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया. वहां पत्रकार की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पत्रकार ने पुलिस को पहले ही अपनी जान का खतरा बताया था.
जानकारी के अनुसार, उन्नाव जिले के पीडी नगर निवासी मन्नू अवस्थी बीती रात करीब 10.25 बजे जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से मनु अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस के साथ ही एंबुलेंस को कॉल किया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. गोलीकांड की इस घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत फैल गई. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. क्षेत्र के शराब मिल के पास से लॉक्ड अवस्था में मनु की स्कूटी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि माफिया खबर लिखने से नाराज थे.
More Stories
नवाबों के शहर लखनऊ में बकरीद पर चार लाख का बकरा
सपा को झटका, 20 से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन