Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

यातायात नियमों की अनदेखी पर सख्ती- 40 वाहनों का कटा चालान

अंबेडकरनगर। जनपद में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को लेकर रविवार को पुलिस व यातायात विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। करीब 350 वाहनों की जांच में 40 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, जिससे नियमों की अनदेखी करने वालों में हड़कंप मच गया।

शहर में चला सघन जांच अभियान
शहर के शहजादपुर तिराहे पर यातायात निरीक्षक जे. बी. यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाइक व चारपहिया वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट चल रहे 10 बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई। इसके बाद टीम तहसील तिराहे पर पहुंची, जहां चारपहिया वाहनों की सीट बेल्ट व दस्तावेजों की जांच की गई।

सीट बेल्ट और ट्रिपलिंग पर भी कार्रवाई
तहसील चौराहे पर बिना हेलमेट के चल रहे आठ बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया गया। इसके साथ एक वाहन चालक को सीट बेल्ट न पहनने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ा। वहीं ट्रिपलिंग कर रहे दो बाइक सवारों पर भी चालान की कार्रवाई की गई, जिन्हें मौके पर रोककर समझाया गया और नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी नहीं मिली ढील
ट्रैफिक टीम का यह अभियान केवल शहर तक ही सीमित नहीं रहा। टांडा, आलापुर, इब्राहिमपुर, बेवाना और महरुआ थाना क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 19 चालान किए।

पगडंडियों और गलियों में भागे नियम तोड़ने वाले
अभियान के दौरान कई युवा बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए, जो पुलिस को देखकर गलियों और पगडंडियों के रास्ते भागते दिखे। हालांकि, कुछ को टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया और कानूनी कार्रवाई की।
यातायात निरीक्षक ने बताया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान चलाया जाएगा।