Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

यूपी एसटीएफ ने फर्जी होम लोन गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  • दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का खुलासा
  • आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद
  • गिरोह होम लोन का झांसा देकर रकम ऐंठता था

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने फर्जी होम लोन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य लोगों को होम लोन दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बीबी खेड़ा कॉलोनी के विनय कुमार श्रीवास्तव और राजाजीपुरम के दीपक रावत के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने बरामद किए फर्जी दस्तावेज और उपकरण
एसटीएफ टीम ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 7 एटीएम कार्ड, 4 पैन कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 डेस्कटॉप, 103 लोन प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज की छायाप्रति, 28 हस्ताक्षरित चेक और 1 बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की। यह जखीरा फर्जीवाड़ा करने में इस्तेमाल किया जा रहा था।

गिरोह का कार्यप्रणाली:
विनय और दीपक अपने साथियों अभिषेक सोनी और अमित रस्तोगी के साथ मिलकर मकान खरीदने के इच्छुक लोगों को निशाना बनाते थे। वे खुद को ‘आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड’ का प्रतिनिधि बताते थे और लोगों से नकद व ऑनलाइन राशि वसूलते थे। बाद में फर्जी लोन अप्रूवल लेटर और डिमांड ड्राफ्ट दिखाकर लाखों रुपए कमीशन, रजिस्ट्री और कोर्ट फीस के नाम पर ऐंठते थे। जांच में यह भी सामने आया कि गिरोह फर्जी यस बैंक की डीडी बनाकर लोगों को भेजता था।