लखनऊ में नग्न हालत में मिला युवक का शव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। पारा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का नग्न शव बोरे में बंद हालत में मिला है। शव के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और मुंह पर टेप चिपका हुआ था। सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है।

सफाईकर्मियों ने कूड़े के ढेर में पाया बोरा

बुधवार सुबह करीब 10 बजे विक्रम नगर ओवरब्रिज के नीचे सफाईकर्मी कूड़ा साफ कर रहे थे। तभी उन्हें एक बोरा संदिग्ध हालत में दिखा।
शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बोरा खोला तो उसमें 28 से 30 वर्ष के युवक का शव मिला। शव नग्न अवस्था में था और पूरी तरह रस्सी से जकड़ा हुआ था।

पहचान अब तक नहीं हो सकी

पुलिस ने युवक की पहचान कराने के लिए उसके फोटो आसपास के थानों में भेजे, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं।

थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।

अवैध संबंध की दिशा में जांच

जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो अवैध संबंध के एंगल की ओर इशारा कर रहे हैं।
हालांकि फिलहाल पुलिस का मुख्य फोकस मृतक की पहचान पर है।

रात में डेढ़ बजे पहुंची थी संदिग्ध कार

पुलिस की जांच में सामने आया है कि 14 से 15 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे एक चारपहिया गाड़ी घटना स्थल के पास आई थी।
गाड़ी वहां से यू-टर्न लेकर वापस चली गई थी।
मौके से गाड़ी के टायरों के निशान मिले हैं
अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि गाड़ी और उसके सवारों की पहचान हो सके।

वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर

एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुशवाहा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और टीमों को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा,

“बोरे में बंधा युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।”

Related Posts

इशिका कुमारी गौतम की संदिग्ध मौत

लखनऊ। सरोजनीनगर के गहरू निवासी इशिका कुमारी गौतम की लगभग दो महीने पहले हुई संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। इशिका के भाई संतोष कुमार ने इसे…

Continue reading
एएनटीएफ ने 550 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 550 ग्राम…

Continue reading