यूपी में SIR फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में SIR (सर्वेक्षण और इलेक्शन रिटर्न) फॉर्म जमा करने की समय सीमा चुनाव आयोग ने बढ़ा दी है। पहले 4 दिसंबर तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी, जिसे अब 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग ने सभी राज्यों को इसके निर्देश भेज दिए हैं। यूपी की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि यह बदलाव BLO (Booth Level Officer) कर्मचारियों पर बढ़ते काम के दबाव और संगठनों की मांग के मद्देनजर किया गया है।

यूपी में SIR फॉर्म भरने के दबाव के चलते BLOs परेशान हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में अब तक 7 BLOs की मौत हो चुकी है, जिनमें से 3 ने सुसाइड किया और 4 की मृत्यु हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज से हुई। इसी बीच, देवरिया में तैनात लेखपाल आशीष कुमार (35) का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव बरवा लाया गया। परिजन डीएम को बुलाए बिना अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहे हैं।

SIR को लेकर यूपी में सियासी बयानबाजी भी जारी है। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे भाजपा की साजिश और लोकतंत्र पर हमला बताया। वहीं, सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि अधिकारियों पर दबाव डालकर वोट काटने का खेल चल रहा है। इसके जवाब में योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा मुखिया को बेतुकी बातों के लिए शर्म आनी चाहिए।

इस बीच श्रावस्ती में शिक्षक रविवार (30 नवंबर) की छुट्टी रद्द कर दी गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता ने स्कूल खोलकर SIR फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया है। यानी रविवार होने के बावजूद स्कूल खुले रहेंगे और फॉर्म भरे जाएंगे।

Related Posts

इशिका कुमारी गौतम की संदिग्ध मौत

लखनऊ। सरोजनीनगर के गहरू निवासी इशिका कुमारी गौतम की लगभग दो महीने पहले हुई संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। इशिका के भाई संतोष कुमार ने इसे…

Continue reading
एएनटीएफ ने 550 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 550 ग्राम…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *