- CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा- “PPT का डेटा हमारा नहीं, आरोप बेबुनियाद”
- “चुनाव आयोग निडर है, सभी धर्म और वर्ग के साथ खड़ा रहेगा”
- राहुल गांधी ने 7 अगस्त को लगाए थे वोट चोरी के आरोप
नई दिल्ली । नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में चुनाव आयोग (EC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी के आरोपों पर कड़ा जवाब दिया। बिना नाम लिए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा, “PPT प्रेजेंटेशन में दिखाया गया डेटा हमारा नहीं है। आरोप लगाने वाले 7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। हलफनामा नहीं मिलने पर इन आरोपों को निराधार माना जाएगा।”
CEC ने स्पष्ट किया कि “हमारे लिए न कोई पक्ष है, न विपक्ष। सभी राजनीतिक दल बराबर हैं। गलत शब्दों का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह करना लोकतंत्र का अपमान है। ऐसे आरोपों से चुनाव आयोग नहीं डरता।”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ मतदाताओं ने वोट चोरी की शिकायत की थी, लेकिन सबूत नहीं मिले। “चुनाव आयोग गरीब, अमीर, महिला, युवा, हर धर्म और वर्ग के मतदाताओं के साथ मजबूती से खड़ा है और रहेगा।”
दरअसल, राहुल गांधी ने 7 अगस्त को EC पर चुनाव में धांधली और वोट चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि “हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चोरी में शामिल है।” राहुल ने 22 पेज का प्रेजेंटेशन देते हुए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का दावा किया था और कहा था कि महाराष्ट्र चुनाव परिणामों के बाद हमें शक हुआ कि वोट चोरी हुई है।








