Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

परिणीति’ में 20 साल का लीप- नई कहानी के साथ दिखे नए चेहरे

  • ‘परिणीति’ में आया 20 साल का जनरेशन लीप
  • पारस कलनावत निभाएंगे आदित्य का किरदार
  • प्रतीक्षा होनमुखे बनेंगी नीति की बेटी निशा

मुंबई। टीवी सीरियल ‘परिणीति’ में अब बड़ा मोड़ आ चुका है। शो में 20 साल का जनरेशन लीप लाया गया है, जिससे कहानी में नई पीढ़ी की एंट्री हुई है। अब शो में पारस कलनावत और प्रतीक्षा होनमुखे नए किरदारों में नजर आ रहे हैं। जहां पारस, आदित्य का किरदार निभा रहे हैं, वहीं प्रतीक्षा, नीति की बेटी निशा के रोल में दिखेंगी। शो में परी की भूमिका निभा रहीं आंचल साहू अब अपनी बेटी प्रीत के किरदार में नजर आएंगी।

नई कहानी, नए रिश्ते

शो की नई कहानी में रिश्ते और इमोशन्स की गहराई देखने को मिलेगी। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रतीक्षा और आंचल ने अपने किरदारों को लेकर अनुभव साझा किए।

प्रतीक्षा बोलीं- “निशा का किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण”

प्रतीक्षा ने कहा, “निशा का किरदार मेरी रियल लाइफ से बिल्कुल अलग है। मैं इसे लेकर बहुत नर्वस और एक्साइटेड हूं। मैं चाहती हूं कि जैसे नीति को दर्शकों का प्यार मिला, वैसे ही निशा को भी मिले।”

उन्होंने आगे बताया, “निशा थोड़ी रहस्यमयी और थोड़ी असुरक्षित है। मैं भी कुछ हद तक वैसी ही हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे काम को पसंद करेंगे।”

आंचल साहू अब निभाएंगी ‘प्रीत’ की भूमिका

आंचल साहू अब अपनी ही बेटी प्रीत की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने कहा, “परी की जर्नी प्यार, त्याग और ताकत से भरी रही। अब प्रीत के किरदार में कौन-से चैलेंज आएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा। दर्शकों को जरूर सरप्राइज मिलेगा।”

आदित्य-निशा के रिश्तों में आएंगे ट्विस्ट

प्रतीक्षा ने यह भी संकेत दिए कि उनके और पारस कलनावत के किरदार के बीच कई मोड़ आने वाले हैं। उन्होंने कहा, “हमारे बीच कई लेयर्स हैं। यह जानने के लिए दर्शकों को शो देखना होगा कि क्या हम प्रेमी हैं या कहानी कोई नया मोड़ लेने वाली है।”

क्या रियल लाइफ में दोस्त बन सकती हैं निशा?

प्रतीक्षा ने कहा, “हां, मैं रियल लाइफ में निशा से दोस्ती कर सकती हूं। वह कॉन्फिडेंट और फैशनेबल लड़की है और उतनी भी बुरी नहीं है।”