Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

“पवन सिंह विवाद पर अंजलि राघव की चुप्पी टूटी

  • बोलीं- लखनऊ में थी, भीड़ पवन सिंह की फैन थी
  • मीम्स और ट्रोलिंग से परेशान अंजलि का खुलासा
  • अब नहीं करेंगी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम

लखनऊ: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर अंजलि की कमर को छूते नजर आए थे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दोनों को निशाने पर लिया।

अब अंजलि राघव ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने दो वीडियो जारी कर कहा कि—
“मैं दो दिन से बहुत परेशान हूं। लोग पूछ रहे हैं कि मैंने विरोध क्यों नहीं किया? थप्पड़ क्यों नहीं मारा? क्या पब्लिक में कोई मुझे ऐसे टच करेगा तो मुझे खुशी होगी?”

अंजलि ने बताया कि जब उन्हें इवेंट के लिए बुलाया गया था, तो उन्होंने कॉन्टेंट और कॉस्ट्यूम क्लियर कर लिया था। शूट के दौरान कोई समस्या नहीं हुई थी, इसलिए उन्होंने लखनऊ इवेंट के लिए हां की थी।

घटना पर बात करते हुए अंजलि ने कहा—
“स्टेज पर पवन सिंह ने कहा कि इधर कुछ लगा है। मुझे लगा ब्लाउज का टैग रह गया है, इसलिए हंसकर इग्नोर किया। लेकिन बाद में जब सच्चाई पता चली तो बहुत बुरा लगा। गुस्सा आया, रोना भी आया, लेकिन वहां कुछ बोलना मुश्किल था, क्योंकि पूरा फैन बेस उनका था।”

अंजलि ने यह भी कहा कि उन्होंने बाद में पवन सिंह से बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि उन्हें चेतावनी दी गई कि पवन सिंह की पीआर टीम मजबूत है, इसलिए सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट न करें।