-
चारु असोपा ने मुंबई छोड़ राजस्थान में बसने का लिया फैसला, एक्स हसबैंड राजीव सेन के आरोपों पर यूट्यूब वीडियो और इंस्टा स्टोरी से दिया करारा जवाब।
-
महंगे किराए से परेशान चारु ने मायानगरी को कहा अलविदा, राजीव सेन के ‘ड्रामा’ वाले बयान पर बोलीं- ‘मुझे जो भी करूं, इन्हें सब ड्रामा लगता है।’
-
चारु असोपा ने घर की EMI को बताया रेंट से बेहतर, कहा- बेटी के लिए सीरियल नहीं कर रही, लेकिन एक्टिंग अब भी जारी रहेगी।
मुंबई। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पूर्व पत्नी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में चारु ने मुंबई छोड़कर राजस्थान जाने का फैसला किया था, जिसके बाद उनके पूर्व पति राजीव सेन ने उनके खिलाफ तंज कसा। अब चारु ने राजीव के बयानों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि उनका मुंबई छोड़ने का फैसला आर्थिक मजबूरी नहीं, बल्कि स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग का हिस्सा है।
“राजीव को हर बात में ड्रामा दिखता है!”
चारु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “वाह, बहुत खूब! मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है।” इसके साथ ही उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी कर विस्तार से स्थिति समझाई।
“मुंबई का महंगा रेंट फिजूल था!”
चारु ने बताया कि वह फिलहाल कोई टीवी शो नहीं कर रही हैं, ऐसे में मुंबई में रहकर लाखों रुपये का किराया देना उन्हें उचित नहीं लगा। उन्होंने कहा, “मैं आर्थिक तंगी से नहीं जूझ रही, बल्कि मैंने सोचा कि जो पैसा मैं रेंट में दे रही थी, उससे बेहतर है कि मैं अपने घर की EMI भरूं।”
“बिकानेर में घर लिया है, लेकिन लोन पर!”
राजीव के इस दावे कि चारु ने बिकानेर में प्रॉपर्टी खरीदी है, पर उन्होंने साफ किया कि यह घर लोन पर लिया गया है। चारु ने कहा, “मैं अब घर से ही व्लॉगिंग और बिजनेस मैनेज करूंगी। मैंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, बस सीरियल नहीं कर रही।”
क्या था राजीव सेन का आरोप?
इससे पहले, चारु के इंटरव्यू के वायरल होने पर राजीव ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा था, “अगर वह इतनी आर्थिक तंगी में हैं, तो उन्होंने क्रूज पार्टी और प्रॉपर्टी का खर्चा कैसे उठाया?”
अब देखना होगा कि इस सार्वजनिक विवाद में आगे क्या मोड़ आता है। फिलहाल, चारु अपने नए शहर में सेटल होने में व्यस्त हैं और अपने करियर को नई दिशा देने की तैयारी कर रही हैं।
More Stories
यशराज फिल्म्स की नई पेशकश ‘सैयारा’ से होगा एक नया चेहरा लॉन्च
इरफान खान के नाम पर करियर- बाबिल ने तोड़ी चुप्पी
शुभांगी अत्रे का भावुक सफर – प्यार, अलगाव और अब जीवनसाथी की विदाई