Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

दीपिका ने छोड़ी ‘स्पिरिट’- शिफ्ट टाइम बना वजह

  • सैफ और अजय ने परिवार के साथ संतुलन की बात कही
  • काजोल ने भी किया शॉर्ट शिफ्ट की मांग का समर्थन
  • अब ‘स्पिरिट’ में दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी होंगी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने शूटिंग के लिए रोजाना केवल आठ घंटे की शिफ्ट सहित कुछ शर्तें रखीं, जिन्हें निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद दीपिका ने फिल्म से अलग होने का फैसला किया। इस घटनाक्रम ने फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है।

मणिरत्नम ने दीपिका का किया समर्थन

निर्देशक मणिरत्नम ने इस मुद्दे पर खुलकर दीपिका का समर्थन किया। अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज से पहले उन्होंने कहा,
“यह मांग सही है। अगर कोई कलाकार ऐसी स्थिति में है कि वह ये शर्त रख सके, तो इसे स्वीकार किया जाना चाहिए। यह कोई बेवजह की बात नहीं है, बल्कि प्राथमिकता होनी चाहिए।”

राधिका आप्टे – अब 16-18 घंटे काम करना मुमकिन नहीं

हाल ही में मां बनी राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में कहा,
“भारत में एक सामान्य शूटिंग शिफ्ट 12 घंटे की होती है, जिसमें मेकअप और ट्रैवल जोड़ लें तो यह 15 घंटे से भी अधिक हो जाती है। मैंने अपने करियर में 16-18 घंटे तक काम किया है, लेकिन अब ये संभव नहीं है। अगर ऐसा किया, तो मैं अपनी बेटी को देख नहीं पाऊंगी।”

उन्होंने कहा कि अब उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट्स में नई शर्तें जोड़नी होंगी, ताकि वे अपने पारिवारिक दायित्वों के साथ काम को भी संतुलित कर सकें।

सैफ अली खान – असली सफलता परिवार संग वक्त बिताना

सैफ अली खान ने अरब मीडिया समिट में कहा,
“असली सफलता वही है जब आप अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकें। मुझे अच्छा नहीं लगता जब मैं देर से घर लौटूं और मेरे बच्चे सो चुके हों।”

अजय देवगन और काजोल ने भी दीपिका का समर्थन किया

अजय देवगन ने कहा कि अब इंडस्ट्री में 8-9 घंटे की शिफ्ट का चलन बढ़ रहा है और ईमानदार फिल्ममेकर को इससे कोई परेशानी नहीं होती।
काजोल ने भी कहा,
“मुझे अच्छा लगता है जब कोई कम समय में काम करना चाहता है।”

दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी

‘स्पिरिट’ फिल्म से बाहर होने के बाद दीपिका की जगह अब तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया गया है। संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पर बिना नाम लिए स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप भी लगाया है। फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर पहले ही काफी चर्चा थी, क्योंकि इसके निर्देशक ‘कबीर सिंह‘ और ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं।