Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्या यह वीडियो हमारे एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाता है?

  • कंगना रनोट ने जनरल नॉलेज की कमी पर जताई नाराजगी
  • वायरल वीडियो देख भड़कीं कंगना, जताई नई पीढ़ी को लेकर चिंता
  • सड़क पर पूछे गए साधारण सवाल ने खोल दी शिक्षा की पोल

नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वायरल वीडियो ने बहस छेड़ दी है, जिसमें कुछ युवाओं से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया, लेकिन वे सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर अभिनेत्री और सांसद कंगना रनोट ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युवा पीढ़ी को लेकर चिंता जताई।

‘युद्ध नहीं, टिड्डे जैसा दिमाग खतरा है’

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “युद्ध हमें नहीं मारेगा, लेकिन टिड्डे जैसे दिमाग वाली पीढ़ी जरूर हमें खत्म कर देगी।” उन्होंने युवाओं के बेसिक जनरल नॉलेज की कमी पर नाराजगी जाहिर की।

क्या है वायरल वीडियो का मामला?

वीडियो में एक एंकर ने युवाओं से सवाल पूछा, “भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?” जवाब में एक लड़की बोली, “मैं नाम भूल गई,” तो दूसरी ने अनुमान लगाया, “मुरुनाली… मुरुनू या कुछ ऐसा ही?” कुछ ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नाम लिया, जबकि एक ने जवाहरलाल नेहरू को गलत जवाब दिया।

कंगना का हॉलीवुड डेब्यू

इस बीच, कंगना जल्द हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में नजर आने वाली हैं। इस हॉरर ड्रामा में सिल्वेस्टर स्टैलोन की बेटी स्कारलेट रोज और ‘टीन वुल्फ’ फेम टायलर पोसी भी हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे हैं, जिन्होंने ‘न्यू मी’ और ‘टेलिंग पॉन्ड’ जैसी फिल्में बनाई हैं।