Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

जुबीन गर्ग मौत मामले में FIR दर्ज, CM असम ने कहा—सभी तथ्य सामने आएंगे

गुवाहाटी/सिंगापुर: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम के मोरीगांव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। FIR में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत और जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्हें इवेंट के बहाने विदेश ले जाया गया, लेकिन असली मकसद हत्या करना था।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि सरकार जुबीन की मौत की पूरी जांच कराएगी। राज्य भर में दर्ज कई FIR को मिलाकर एक केस बनाया जाएगा और जांच CID को सौंपी जाएगी।

मौत की परिस्थितियां:
जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूबा डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। उन्हें समुद्र से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

सीएम ने मांगी सिंगापुर से जांच रिपोर्ट:
CM सरमा ने सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वॉन्ग से बात कर जांच की मांग की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सिंगापुर सरकार पूरी तरह सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि मौत की परिस्थितियों को स्पष्ट किया जाएगा और यदि कोई गवाही देना चाहता है तो उसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी।

शव भारत लाए जाएंगे:
सरमा ने कहा कि वह जुबीन का पार्थिव शरीर लेने दिल्ली जाएंगे और विशेष विमान से गुवाहाटी लाया जाएगा। शव रविवार सुबह असम पहुंचने की संभावना है।

राजकीय शोक की घोषणा:
असम सरकार ने जुबीन गर्ग के निधन पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। इस दौरान कोई भी आधिकारिक मनोरंजन या औपचारिक समारोह नहीं होंगे।