Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

क्या कंगना की देशभक्ति झलक अब उनके चुनाव प्रचार की थीम है?

  • रामबाग पैलेस में कंगना का रॉयल अंदाज़
  • मोर संग डांस करते हुए कंगना ने साझा की खास झलक
  • सोशल मीडिया पर बयानों से छाईं कंगना

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनोट ने जयपुर के रामबाग पैलेस में एक मोर के साथ डांस करते हुए खुशी का इजहार किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमने न केवल पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि चीन की नापाक योजनाओं को भी तोड़कर रख दिया। सभी को बधाई। जय हिंद!”

जयपुर प्रवास के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किए खास पल

कंगना रनोट 10 और 11 मई को जयपुर में थीं, जहाँ वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुईं। उन्होंने अपने स्टे के दौरान कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। एक वीडियो में वे रामबाग पैलेस में मोर के साथ डांस करती नजर आईं, तो दूसरे में पेड़ से कैरी तोड़ते हुए।

उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है, वह है जिंदगी। आशा है कि हम सिर्फ जीवित ही नहीं, बल्कि जीवंत और जिंदादिल भी बने रहें।”

“पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए, यह बेहद खास”

10 मई को रामबाग पैलेस में एक टॉक शो के दौरान कंगना ने कहा, “जयपुर मेरे लिए बहुत लकी है। यहां आई और थोड़ी देर आराम कर उठी तो पता लगा कि पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं, यह बेहद खास है।”

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह फेस भारत की पाकिस्तान और चाइना पर जीत के बाद का है।” साथ ही, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में चीन पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “भारी अमेरिकी टैरिफ के बाद चीन के सभी व्यापारिक ब्रांड भारत में शिफ्ट होने की उम्मीद है।”

कंगना रनोट का यह बयान और सोशल मीडिया एक्टिविटी चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके फैंस और समर्थक उनके इस जोशभरे बयान की सराहना कर रहे हैं।