- कपिल शर्मा शो में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे
- जान्हवी ने बताया पार्टनर में चाहिए कुकिंग स्किल
- बोलीं- बिना हरी मिर्ची के खाना अधूरा लगता है
मुंबई। हाल ही में जान्हवी कपूर को अपने को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट पर देखा गया। दोनों अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। बातचीत के दौरान जान्हवी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए।
पार्टनर में चाहिए कुकिंग स्किल
शो में कपिल शर्मा ने जान्हवी से पूछा कि उन्हें कैसे इंप्रेस किया जा सकता है? इस पर जान्हवी ने कहा, “यह खाने पर आधारित है, सर।” सिद्धार्थ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जान्हवी को एक कुक चाहिए। इस पर एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, “मेरे पार्टनर को खाना बनाना आना चाहिए और उन्हें तीखा खाना पसंद होना चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि बिना हरी मिर्ची के उन्हें खाना अधूरा लगता है।
शिखर पहाड़िया से जुड़ता रहा नाम
जान्हवी का नाम अक्सर बिजनेसमैन शिखर पहाड़िया से जुड़ता रहा है। दोनों को कई बार साथ में डेट पर स्पॉट किया गया है।
‘परम सुंदरी’ को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये, जबकि दूसरे दिन 4.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल कलेक्शन अब तक 11.82 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
क्या है फिल्म की स्टोरीलाइन?
फिल्म परम सुंदरी एक रोमांटिक ड्रामा है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘परम’ और जान्हवी ने ‘सुंदरी’ का किरदार निभाया है। कहानी उत्तर भारत के एक लड़के और दक्षिण भारत की लड़की के बीच पनपते प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है।
More Stories
जुबीन गर्ग मौत मामले में FIR दर्ज, CM असम ने कहा—सभी तथ्य सामने आएंगे
प्रयागराज में ‘पति, पत्नी और वो 2’ की शूटिंग पूरी
कानपुर में अक्षय कुमार ने किया ‘जॉली एलएलबी-3’ का ट्रेलर लॉन्च