Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कंगना का बम- ‘नेहरू को अंबेडकर से थी जलन

  • कांग्रेस की राजनीति पर कंगना का तीखा हमला: ‘संविधान और अंबेडकर का नाम सिर्फ दिखावा’
  • नेहरू-अंबेडकर विवाद को फिर से उठाते हुए कंगना ने कहा—’इतिहास की सच्चाई सामने आनी चाहिए
  • BJP का समर्थन करते हुए कंगना ने कहा—’मोदी सरकार ने दलितों के लिए किया ठोस काम

मंडी।  हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनोट ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेहरू को डॉ. भीमराव अंबेडकर से जलन थी। वह अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं।

“कांग्रेस ने अंबेडकर का किया अपमान, BJP ने दिया सम्मान”
कंगना ने कहा, “अगर किसी ने बाबा साहेब का वास्तव में सम्मान किया है, तो वह भाजपा है। कांग्रेस ने उनका अपमान किया।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करती है और संविधान तथा अंबेडकर का नाम सिर्फ वोटबैंक के लिए इस्तेमाल करती है।

“नेहरू ने अंबेडकर को कैबिनेट से इस्तीफा देने के लिए किया मजबूर”
कंगना ने दावा किया कि नेहरू को अंबेडकर की बुद्धि और समझ से ईर्ष्या थी, जिसके कारण उन्हें कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब का अपमान किया गया और फिर उन्हें राजनीतिक दबाव में छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।”

“मोदी सरकार ने अंबेडकर को दिया भारत रत्न, उनके स्थानों को बनाया पवित्र”
भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर को भारत रत्न देकर और उनसे जुड़े स्थानों को पवित्र तीर्थ के रूप में विकसित कर असली सम्मान दिया है।

कंगना का बेबाक अंदाज, फिर विवादों में
कंगना रनोट अपने सीधे और विवादास्पद बयानों के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले भी वह कई मुद्दों पर अपनी राय रख चुकी हैं, जिसके कारण वह अक्सर चर्चा का केंद्र बनती रहती हैं।