Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

कशिका कपूर ने कास्टिंग काउच के काले सच का किया खुलासा

  • कशिका कपूर ने बताया, कैसे कास्टिंग काउच के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता पाई

  • कशिका कपूर ने ऑडिशन के दौरान आए कास्टिंग काउच के ऑफर्स से किया इनकार

  • मुंबई में संघर्ष करते हुए कशिका कपूर ने कास्टिंग काउच का सामना किया

मुबई।  फिल्म ‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस कशिका कपूर ने कास्टिंग काउच पर चौंकाने वाले खुलासे किए। कशिका ने बताया कि उन्हें कई ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन इन कठिनाईयों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

कशिका ने कहा, “मुंबई आने के बाद मैंने 150 से ज्यादा ऑडिशन दिए, लेकिन ज्यादा मामलों में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। कुछ डायरेक्टर्स खुले तौर पर कहते थे कि अगर काम चाहिए तो साथ सोना पड़ेगा।”

कशिका ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया, “रात के तीन बजे एक डायरेक्टर ने मुझे कॉल किया और कहा कि काम देंगे, लेकिन बदले में मुझे उनके साथ सोना होगा। मैंने हमेशा इनकार किया, क्योंकि मुझे यह नहीं चाहिए था कि मैं भविष्य में खुद को देखकर पछताऊं।”

कशिका की मां ने उन्हें हमेशा यह सिखाया कि कभी हार मत मानो, और आज उनकी सफलता का राज यही है।