Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

रैंप वॉक पर नताशा को मिली बेटे और रूमर्ड पार्टनर की फ्लाइंग कि

  • स्टाइलिश लुक में नजर आईं नताशा, रैंप पर बेटे और खास दोस्त ने बढ़ाया हौसला
  • इमोशनल फैमिली मोमेंट्स ने जीता लोगों का दिल, वीडियो हुए वायरल
  • इंस्टाग्राम पोस्ट और इंटरव्यू से बढ़ीं नए रिश्ते की अटकलें

मुबई। बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के दौरान मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने रैंप वॉक किया। इस खास मौके पर वह ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नजर आईं। उनका रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बेटे अगस्त्य और रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर का सपोर्ट

रैंप वॉक के दौरान नताशा को उनका बेटा अगस्त्य और रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर चीयर करते दिखे। अगस्त्य, अलेक्जेंडर की गोद में बैठा हुआ नजर आया और अपनी मां को फ्लाइंग किस देता दिखा। वहीं अलेक्जेंडर इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करते नजर आए।

वायरल वीडियो में दिखी फैमिली बॉन्डिंग

एक अन्य वायरल वीडियो में अलेक्जेंडर अपने बेटे अगस्त्य के माथे पर प्यार से किस करते दिखते हैं। इसके अलावा एक क्लिप में नताशा, अलेक्जेंडर और अगस्त्य के साथ ऑफ स्टेज बातचीत करती नजर आती हैं। फैशन वीक के दौरान इन तीनों की केमिस्ट्री को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट से बढ़ी चर्चाएं

हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा – “Falling in love again feels nice” यानी “फिर से प्यार में पड़ना अच्छा लगता है”। इस पोस्ट के बाद से उनके नए रिश्ते को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था।

नए साल पर प्यार को लेकर दिया था बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नताशा ने कहा था, “जैसे-जैसे नया साल शुरू हुआ है, मैं नई चीजों के लिए तैयार हूं – चाहे वो कोई मौका हो, नया अनुभव हो या शायद फिर से प्यार।” उन्होंने यह भी कहा कि वो रिश्तों में भरोसे और समझ को सबसे ज़्यादा अहमियत देती हैं।

पिछला साल रहा मुश्किलों भरा

नताशा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि साल 2024 उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा, “मैंने कई तरह के अनुभव किए – कुछ अच्छे, कुछ बुरे; लेकिन मैं मानती हूं कि इंसान उम्र से नहीं, अनुभवों से समझदार बनता है।”

हार्दिक पांड्या से हो चुका है तलाक

गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का साल 2024 में तलाक हो चुका है। तलाक के बाद से नताशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या का नाम अब ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है, और दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है।