- मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था इलाज
- दोस्त और कलाकार कर रहे थे इलाज के लिए फंडरेज़
- सोशल मीडिया पर इलाज से जुड़े अपडेट साझा करते रहे
मुंबई। टेलीविजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय टीवी अभिनेता वैभव कुमार सिंह राघव, जिन्हें दर्शक विभु राघव के नाम से जानते थे, का 2 जून को निधन हो गया। 2022 से स्टेज फोर कोलन कैंसर से जूझ रहे विभु ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पर टीवी इंडस्ट्री के कई चेहरे पहुंचे, जिनमें जैन इबाद, नकुल मेहता सहित कई कलाकार शामिल रहे।
टीवी शोज़ से बनाई खास पहचान
विभु राघव ने ‘निशा और उसके कजिन्स’, ‘सुव्रीन गुग्गल’ और ‘रिदम’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर अपनी खास पहचान बनाई थी। वे अपने सकारात्मक रवैये और मुस्कुराहट के लिए जाने जाते थे। बीमारी के कठिन दौर में भी उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और सोशल मीडिया के जरिए इलाज से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहे।
परिवार और करीबी दोस्त सदमे में
विभु राघव अपने पीछे मां अनुपमा राघव, भाई ऐश्वर्य राघव और बहन गरिमा सिंह त्यागी को छोड़ गए हैं। उनकी करीबी दोस्त अदिति मलिक ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अदिति ने लिखा,
“वो अब हमारे इस संसार से परे एक नई दुनिया में चल रहे हैं, जहां कोई दर्द नहीं है, सिर्फ रोशनी और सुकून है। वो हम सबके लिए एक प्रेरणा थे। उनकी यात्रा अब भी जारी है… इस दुनिया से किसी और दुनिया की ओर। जय गुरुजी विभु।”
वहीं एक्ट्रेस सिंपल कौल ने भी उनकी याद में “ॐ नमः शिवाय” लिखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैंसर ने लीवर और हड्डियों तक फैलाया था असर
इलाज के दौरान विभु ने एक वीडियो के ज़रिए बताया था कि कैंसर उनके लीवर, फेफड़े, रीढ़ और हड्डियों तक फैल चुका है। उन्होंने कहा था,
“पहले कुछ दिन बहुत डर लगा, लेकिन अब केवल कीमोथेरेपी ही इलाज है और सब ठीक हो रहा है।”
दोस्तों ने की थी आर्थिक मदद की अपील
विभु के दोस्तों ने इलाज के लिए क्राउडफंडिंग अभियान भी चलाया था। अभिनेता मोहित मलिक, अंजलि आनंद, अदिति मलिक और अन्य ने फंड जुटाने में मदद की थी। अदिति ने एक पोस्ट में लिखा था,
“हमने अब तक जितनी भी कोशिश की, फंड्स खत्म हो गए हैं। प्लीज दुआ करें और जो भी संभव हो, मदद करें।”
टीवी इंडस्ट्री ने एक होनहार और जिंदादिल कलाकार को खो दिया है। उनके चाहने वालों की यादों में विभु हमेशा ज़िंदा रहेंगे।
More Stories
हॉटस्टार की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ की वापसी
25 साल बाद टीवी पर लौट रही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से भेजा जैकलीन फर्नांडिस को लेटर