Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

छोरी 2′ से वापसी कर रहीं नुसरत भरुचा- ड्रीम गर्ल विवाद पर दी सफाई

  • नुसरत भरुचा का छलका दर्द, ‘ड्रीम गर्ल 2’ से बाहर होने पर जताई नाराजगी

  • ‘ड्रीम गर्ल’ सीक्वल में नहीं मिली जगह, नुसरत बोलीं- बहुत हर्ट हुई थी

  • अनन्या की कास्टिंग पर नुसरत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी फिल्म होते हुए भी नहीं लिया

मुंबई । ‘छोरी 2’ के प्रमोशन के दौरान नुसरत भरुचा ने ‘ड्रीम गर्ल 2’ से बाहर किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जब सीक्वल में उनकी जगह अनन्या पांडे को लिया गया, तो उन्हें काफी दुख हुआ। हालांकि उन्होंने कोई विरोध नहीं किया क्योंकि फैसला पहले ही लिया जा चुका था। नुसरत ने कहा कि वह किसी की पसंद पर सवाल नहीं उठा सकतीं।
आयुष्मान खुराना ने पहले बताया था कि ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कहानी के अनुसार नई लीड की जरूरत थी, और अनन्या ने किरदार बखूबी निभाया।
वहीं, नुसरत की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और इससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।