- रणबीर कपूर निभाएंगे धूम 4 का लीड रोल
- फिल्म में दिखेगा उनका नया लुक
- स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही एक्शन से भरपूर फिल्म ‘धूम 4’ में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो रणबीर इस फिल्म में एक बिलकुल नए लुक में दिखाई देंगे, जिसकी तैयारियां उन्होंने शुरू भी कर दी हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म न सिर्फ अब तक की सभी ‘धूम’ फिल्मों से बड़ी होगी, बल्कि इसकी कहानी और एक्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे।
आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन मिलकर लिख रहे स्क्रिप्ट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा ‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर लेखक श्रीधर राघवन के साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म धूम फ्रेंचाइजी का रीबूट होगी और इसे दर्शकों की उम्मीदों के अनुरूप एक नई दिशा में ले जाने की तैयारी है।
रणबीर का रोल उनकी पर्सनैलिटी से मेल खाता है
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रणबीर कपूर का किरदार उनकी पर्सनैलिटी के मुताबिक तैयार किया गया है। फिल्म में एक्शन और विजुअल स्टाइल YRF स्पाई यूनिवर्स से बिल्कुल अलग होंगे। ‘धूम 4’ की शूटिंग 2026 की गर्मियों में शुरू होने की उम्मीद है।
फैंस में दिखा उत्साह, ऋतिक को वापस लाने की मांग
रणबीर की इस नई धूम फिल्म में एंट्री से फैंस में उत्साह है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रणबीर के कास्टिंग पर खुशी जताई, वहीं कुछ लोगों ने ऋतिक रोशन की वापसी की भी मांग की है।
अब तक की तीन धूम फिल्मों की झलक
-
धूम (2004): अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम
-
धूम 2 (2006): ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय
-
धूम 3 (2013): आमिर खान, कटरीना कैफ
तीनों ही फिल्मों को जबरदस्त सफलता मिली थी और अब धूम 4 को लेकर भी उम्मीदें बढ़ चुकी हैं।
रणबीर की झोली में हैं कई बड़ी फिल्में
रणबीर कपूर आने वाले समय में कई मेगाबजट प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे:
-
रामायण (नितेश तिवारी): भगवान श्रीराम की भूमिका
-
एनिमल पार्क: संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में
-
लव एंड वॉर: संजय लीला भंसाली की फिल्म, आलिया और विक्की कौशल संग
-
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव
रणबीर की एक्टिंग और स्टार पावर के साथ ‘धूम 4’ अब दर्शकों के लिए एक और बड़ी सिनेमाई पेशकश बनने जा रही है।
More Stories
हॉटस्टार की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ की वापसी
25 साल बाद टीवी पर लौट रही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’
सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से भेजा जैकलीन फर्नांडिस को लेटर