-
सारा अरफीन खान का मजाकिया पल बन गया विवाद का कारण
-
नायरा बनर्जी को लात मारने पर सारा अरफीन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया
-
सारा और नायरा का मजाक बन गया ऑनलाइन हंगामा
मुंबई। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सारा अरफीन खान एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने सह-कलाकार नायरा बनर्जी को मजाक में ‘किक’ मारी, जिसका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल बन गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा ने पैपराजी के सामने पोज देते हुए नायरा को हल्के में लात मारी, जिसके बाद नायरा असहज नजर आईं। हालांकि दोनों ने इसे मजाक बताया, लेकिन नेटिजन्स ने सारा के व्यवहार को “अपमानजनक” और “बदतमीजी” बताते हुए उन्हें ट्रोल किया।
यूजर्स ने लिखा, “बिग बॉस में भी ऐसा ही रवैया था, अब भी नहीं सुधरीं”, जबकि कुछ ने नायरा के प्रतिक्रिया को “क्यूट” बताया। फिलहाल, सारा ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
More Stories
यशराज फिल्म्स की नई पेशकश ‘सैयारा’ से होगा एक नया चेहरा लॉन्च
इरफान खान के नाम पर करियर- बाबिल ने तोड़ी चुप्पी
शुभांगी अत्रे का भावुक सफर – प्यार, अलगाव और अब जीवनसाथी की विदाई