Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

प्रयागराज में ‘पति, पत्नी और वो 2’ की शूटिंग पूरी

  • रकुल प्रीत ने प्रयागराज में दिए ‘पति, पत्नी और वो 2’ के आखिरी शॉट्स
  • सारा अली खान और आयुष्मान खुराना पहले ही कर चुके हैं शूटिंग
  • 20 दिन चली शूटिंग, अब लखनऊ में होगा अगला शेड्यूल

प्रयागराज। बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पति, पत्नी और वो 2’ की शूटिंग प्रयागराज में बुधवार को पूरी हो गई। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह बुधवार सुबह शहर पहुंचीं और गंगा किनारे शिवकुटी के राम की बगिया सहित कई लोकेशन पर शूटिंग की। दो दिन तक चली शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में फैंस कलाकारों को देखने पहुंचे।

2019 में रिलीज हुई ‘पति, पत्नी और वो’ के इस सीक्वल का निर्देशन मुदस्सिर अजीज कर रहे हैं। पिछले 20 दिनों से प्रयागराज के सिविल लाइंस, रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, एजी ऑफिस और अन्य इलाकों में शूटिंग हो रही थी। इससे पहले सारा अली खान और आयुष्मान खुराना भी शहर में अपने हिस्से की शूटिंग कर चुके हैं।

फिल्म की शूटिंग के अंतिम चरण में रकुल प्रीत की एंट्री से सेट पर उत्साह बढ़ गया। अब शूटिंग का अगला शेड्यूल लखनऊ में होगा। फिल्म में आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और वामिका गब्बी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगी।

भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा द्वारा निर्मित यह कॉमेडी फिल्म 2026 में रिलीज होने की संभावना है।