Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

20 अप्रैल को आ रहा है ‘कुबेरा’ का पहला गाना- फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

  • पांच भाषाओं में रिलीज होगी ‘कुबेरा’, पैन-इंडिया दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई

  • नागार्जुन और रश्मिका के किरदारों से जुड़ी दिलचस्प बातें जल्द होंगी उजागर

  • फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं शेखर कम्मुला, जो अपने सामाजिक विषयों के लिए जाने जाते हैं

मुंबई।  धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की पैन-इंडिया फिल्म ‘कुबेरा’ का पहला सिंगल 20 अप्रैल को रिलीज होगा। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है।

फिल्म का पहला सिंगल और नया पोस्टर जारी

फिल्म टीम ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें धनुष को डांस करते हुए दिखाया गया है। पोस्टर के साथ लिखा गया, “टीम शेखरकम्मुलासकुबेरा की ओर से आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।” इसके बाद से फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

‘कुबेरा’ की कहानी: बेघर से माफिया डॉन तक का सफर

फिल्म की कहानी महत्वाकांक्षा, सत्ता और समाज के काले पहलुओं पर आधारित है। धनुष धारावी की मलिन बस्तियों में रहने वाले एक बेघर व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो समय के साथ एक ताकतवर माफिया लीडर बनता है। नागार्जुन एक जटिल किरदार में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही है।

फिल्म को तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है, लेकिन इसे हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा।

धनुष की हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग जारी

इस बीच, धनुष आनंद एल राय की निर्देशित हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रही है। ‘रांझणा’ के बाद धनुष एक बार फिर हिंदी रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे।