Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

फवाद खान की वापसी पर मचा बवाल- बॉलीवुड सितारे आए समर्थन में

  • क्रिएटिविटी की कोई सरहद नहीं होनी चाहिए: सुष्मिता सेन का बयान

  • ‘अबीर गुलाल’ के टीजर से भड़की बहस, MNS ने जताई आपत्ति

  • बॉलीवुड से मिला फवाद खान को समर्थन, कई सितारे आए साथ

मुंबई भारत में लंबे समय से पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध है। ऐसे में जब पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की नई फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर 1 अप्रैल को रिलीज हुआ, तो एक बार फिर विवाद ने जोर पकड़ लिया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने फिल्म का विरोध करते हुए महाराष्ट्र में इसकी रिलीज रोकने की चेतावनी दी है।

सुष्मिता सेन ने किया फिल्म का समर्थन

हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे इतना सब तो नहीं पता है, लेकिन मैं बस इतना जानती हूं कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बाउंड्री नहीं होती है और होनी भी नहीं चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि कला और खेल ऐसे क्षेत्र हैं जहां स्वतंत्रता और रचनात्मकता सबसे अधिक मायने रखती है। “इन क्षेत्रों में सरहद नहीं होनी चाहिए।”

सनी देओल और अमीषा पटेल भी फवाद के समर्थन में

फिल्म ‘गदर 2’ के अभिनेता सनी देओल ने भी फवाद खान का समर्थन करते हुए कहा, “मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता, क्योंकि वहीं से चीजें गड़बड़ होने लगती हैं। हम कलाकार हैं और पूरी दुनिया के लिए काम करते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “आज की दुनिया ग्लोबल हो गई है। हमें और देशों को जोड़ना चाहिए। यही सही तरीका है।” वहीं अभिनेत्री अमीषा पटेल ने कहा, “हम हर कलाकार और म्यूजिशियन का स्वागत करते हैं। ये हमारी संस्कृति है। आर्ट को हम आर्ट की तरह ही देखते हैं और उसमें कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।”

फवाद खान की आठ साल बाद बॉलीवुड में वापसी

फवाद खान करीब आठ साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। हालांकि, राजनीतिक दलों के विरोध के चलते फिल्म को लेकर माहौल गर्म होता जा रहा है।