लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूति खंड इलाके में एक फर्जी IRS अफसर प्रशांत मोहन को गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से मिलने उनके होटल के कमरे तक पहुँच गया था। घटना 31 अक्टूबर की है, जब सीएम साहा लखनऊ के एक होटल में एक कांफ्रेंस में शामिल होने आए थे।
सुरक्षाकर्मियों ने रोका, पुलिस को दी सूचना
सुरक्षाकर्मियों ने युवक को रोकने का प्रयास किया, तो उसने खुद को IRS अफसर बताया और फर्जी आईडी दिखाई। पीएसओ ने मिलने से मना किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक आरोपी होटल से चेक आउट कर रहा था।
हार्ट अटैक का ड्रामा, पकड़े जाने पर फर्जी आईकार्ड बरामद
पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो उसने हार्ट अटैक का नाटक किया। आनन-फानन में उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ है। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास फर्जी IRS और IAS आईकार्ड, विजिटिंग कार्ड, आधार-पैन कार्ड, आईफोन और 1600 रुपए बरामद हुए।
फर्जी अफसर बनकर राजनेताओं से मिलना और फोटो खिंचवाना
पुलिस ने बताया कि प्रशांत मोहन लाल-नीली बत्ती लगी कार से आया था और अपने आप को लखनऊ पुलिस कमिश्नर का रिश्तेदार बताते हुए रौब झाड़ता था। उसने फर्जी अफसर बनकर कई राजनेताओं से मिलने और फोटो खिंचवाने की कोशिश की।
आरोपी की पृष्ठभूमि
प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रशांत मोहन बिहार का निवासी है और दिल्ली के शंकरपुर पूर्वी में रहकर UPSC की कोचिंग पढ़ाता था। वह कई बार सिविल सर्विसेस परीक्षा दे चुका था, लेकिन चयन नहीं हो पाया।








