फिल्म 83 ने तीन दिनों में 47 करोड़ रूपये कमाये

अभिनेता रणवीर सिंह अभिनीत क्रिक्रेट आधारित फिल्म ‘‘83 ने बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रूपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माता ने  यह जानकारी दी। यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिक्रेट टीम की वर्ल्डकप जीत पर आधारित है जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ एवं मलयालम में है और 24 दिसंबर को 3000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

रिलायंस इंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ‘‘83 ने पहले दिन 12.64 करोड़ रूपये की कमाई की और सप्ताहांत के आखिर तक उसने कुल 47 करोड़ रूपये की कमाई की, क्रिसमस की छुट्टी ने उसकी कमाई में सहयोग पहुंचाया। रिलायंस इंटरटेनमेंट ने यह ट्वीट किया है। वैसे फिल्म के कारोबार से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचे जाने की संभावना है लेकिन कई प्रेक्षकों का कहना है कि कमाई उम्मीद के अनुरूप नहीं है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतीन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा , निशांत दहिया, हैर्डी संधू, साहिल खट्टर, एैमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य कारवा एवं आर बदरी ने भी अभिनय किया है।

Related Posts

कंगना रनोट ने बेटों और बेटियों के बीच भेदभाव पर खोला मुंह

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू…

Continue reading
रोहित शेट्टी ने कुनिका को बिग बॉस में फटकारा

मुंबई। बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह शोस्टिंग रोहित शेट्टी ने संभाली। इस दौरान रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *