Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

लखनऊ में यूपी T-20 लीग की धूम- ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का

  • बॉलीवुड स्टार्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का
  • फैंस का जोश, स्टेडियम के बाहर लगा लंबा जाम
  • पहला मुकाबला मेरठ बनाम कानपुर के बीच आज

लखनऊ। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी T-20 लीग की भव्य शुरुआत हो गई है। शाम 5:30 बजे से शुरू हुई ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सिंगर सुनिधि चौहान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने गेस्ट अपीयरेंस देते हुए अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन किया।

फैंस का जोश और ट्रैफिक जाम

कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे, जिससे शहीद पथ पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गोरखपुर, देवरिया से आए फैंस ने बताया कि वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और स्टार्स को देखने के लिए आए हैं।

मैच की शुरुआत और टीमों की एंट्री

ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला जाएगा। मेरठ की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें क्वालीफायर और फाइनल भी शामिल हैं।

फैंस की पसंद और स्टार्स का जलवा

  • देवरिया से आए प्रेमसागर यादव बोले- “कानपुर को सपोर्ट करेंगे।”

  • इंदिरा नगर की कृतिका सिंह ने कहा- “रिंकू सिंह को देखने आई हूं, तमन्ना भाटिया का लाइव परफॉर्मेंस भी मिस नहीं करना।”

  • सुप्रिया नाम की फैन बोलीं- “सुनिधि चौहान को सुनने आए हैं, तमन्ना और दिशा भी फेवरेट हैं।”

सिद्धार्थ-जाह्नवी की लखनऊ एंट्री

दोनों स्टार्स ने शहर की मशहूर रॉयल कैफे में चाट का मजा लिया और फिर स्टेडियम पहुंचे।

स्टेडियम के हालात

गेट पर फैंस की लंबी लाइन लगी है। पानी की बोतलें अंदर ले जाने पर रोक है, लेकिन गेट पर पर्याप्त पानी का इंतजाम नहीं दिखा।