- पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ FIR दर्ज, रोड शो में हुआ हादसा
- 53 वर्षीय YSRCP कार्यकर्ता सिंघैया की हादसे में गई जान
- पहले इनकार, फिर वीडियो सामने आने के बाद बढ़ाई गई धाराएं
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और YSR कांग्रेस पार्टी (YSRCP) प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ हिट एंड रन मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। यह जानकारी गुंटूर के एसपी एस. सतीश कुमार ने रविवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। SP के अनुसार, यह हादसा 18 जून को रोड शो के दौरान हुआ था जिसमें एक 53 वर्षीय पार्टी कार्यकर्ता चीली सिंघैया की जान चली गई।
सड़क हादसे में YSRCP कार्यकर्ता की मौत
हादसा उस वक्त हुआ जब जगन रेड्डी पालनाडु जिले के रेंटापल्ला गांव में एक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने जा रहे थे। यह वही कार्यकर्ता था जिसने पिछले साल पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। इसी के समर्थन में जगन रोड शो कर रहे थे। काफिला जब एतुकुरु बाईपास से गुजर रहा था, तब सिंघैया फूल फेंकते समय गिर पड़े और एक गाड़ी की चपेट में आ गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
पहले पुलिस ने मानी थी अलग गाड़ी की गलती
18 जून को SP सतीश कुमार ने बयान दिया था कि यह हादसा एक निजी वाहन (AP 26 CE 0001) से हुआ, जो काफिले का हिस्सा नहीं था। लेकिन बाद में सामने आए वीडियो फुटेज ने स्थिति साफ कर दी। इसके बाद पुलिस ने जांच में गंभीर धाराएं जोड़ीं और केस को विस्तार दिया।
More Stories
ऑपरेशन सिंदूर में भारत तीन दुश्मनों से एक साथ लड़ा
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस का महिला फोकस
दलाई लामा के उत्तराधिकारी चयन पर भारत का संतुलित रुख