Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

पहाड़ भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे लोग, ट्रैफिक समय रहते रोका गया

  • चंबा जिले के भरमौर में बसु कुंडी-सुनारा सड़क पर पहाड़ी खिसकी
  • हादसे से पहले लोगों ने भांपा खतरा, ट्रैफिक को समय रहते रोक दिया
  • मलबा करीब 500 मीटर नीचे नाले में गिरा, सड़क वाहनों के लिए बंद

भरमौर। शनिवार सुबह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बड़ा हादसा टल गया जब भरमौर विधानसभा क्षेत्र की बसु कुंडी-सुनारा सड़क पर पूरा पहाड़ भरभराकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहाड़ गिरने से पहले स्थानीय लोगों ने खतरे को भांप लिया था और ट्रैफिक को समय रहते रोक दिया। इसके कुछ ही पलों बाद पहाड़ का बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गिरा। इस दौरान चार से पांच मिनट तक धूल का गुबार छाया रहा और मलबा करीब 500 मीटर नीचे नाले में जा गिरा

बड़ी दुर्घटना टली, सड़क वाहनों के लिए बंद

घटना के समय किसी भी वाहन के वहां न होने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने ‘भागो-भागो’ की आवाज लगाकर नीचे की बस्ती को भी सतर्क कर दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल यह सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो चुकी है

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। साथ ही मौके पर सुरक्षा बलों और लोक निर्माण विभाग की टीम को भेजा गया है।

मानसून से पहले लैंडस्लाइड

गौरतलब है कि हिमाचल में आमतौर पर इस तरह के भूस्खलन मानसून के समय भारी बारिश के चलते होते हैं, लेकिन भरमौर में यह हादसा बरसात से पहले ही हुआ है, जो प्राकृतिक सुरक्षा तंत्र और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है।

फिलहाल प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और मार्ग बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।