Tamsasanket

Hindi News, Latest News in Hindi Breaking News & Latest Headline

लोकसभा में हंगामा: तीन बिल पेश, विपक्ष ने फाड़ी कॉपियां

  • अमित शाह ने लोकसभा में तीन अहम बिल पेश किए
  • विपक्षी सांसदों ने कॉपियां फाड़कर गृह मंत्री पर फेंकी
  • पीएम, सीएम या मंत्री पर गिरफ्तारी के प्रावधान वाले बिल शामिल

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को भारी हंगामे के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने तीन नए बिल पेश किए। बिल पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने बिल की कॉपियां फाड़ दीं और कागज के गोले बनाकर गृह मंत्री की ओर उछाले। बाद में बिल को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया।

पेश किए गए बिलों में एक अहम प्रावधान है कि यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री किसी ऐसे अपराध में गिरफ्तार होता है या 30 दिन तक हिरासत में रहता है, जिसमें पांच साल तक की सजा हो सकती है, तो उसे पद से हटाना अनिवार्य होगा।

इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऑनलाइन मनी गेम्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने वाला ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल, 2025 पेश किया, जो बाद में लोकसभा से पास हो गया। बिल पास होते समय विपक्ष नारेबाजी करता रहा।

वोटर वेरिफिकेशन और वोट चोरी के मुद्दे पर भी विपक्ष का विरोध जारी रहा। हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।